उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सफाईकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है,सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर घोषणा की कि संविदा और आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे सफाईकर्मियों का मानदेय अब सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा जो 16 से 20 हजार रुपये होगा,साथ ही सफाईकर्मियों के परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिए जाएंगे।
वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कोई भी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा और जल्द ही उनके खाते में 16 से 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे,योगी सोमवार को राज्य स्थित वाराणसी में पिपलानी कटरा में ‘स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह’ में शामिल हुए,और ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान कर स्वच्छता किट वितरित किया।
सीएम योगी ने कहा, ‘भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा, सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं,वह हम सभी के रोम-रोम और श्वांस-श्वांस में भगवान राम का वास कराने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि हैं,’ उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य को रचने वाले आदिकवि बताया।
![]()
