लखनऊः दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़े तोहफे का ऐलान करते हुए 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है,इसके लिए सरकार पर 1022 करोड़ रुपये का अतरिक्त बोझ पड़ेगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय से कर्मचारियों के परिश्रम को सम्मान मिलेगा साथ दीपावली से पहले उन्हे आर्थिक लाभ होगा,सरकार के इस फैसले से शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोनस भुगतान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है,वहीं सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के परिवार में भी उत्सव है,प्रति कर्मचारी ₹6,908 तक का बोनस, 30 दिन की परिलब्धियों के आधार पर मिलेगा,राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान व स्थानीय निकायों के कर्मचारी भी लाभार्थी होंगे,उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
![]()
