प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने दिवाली की खरीदारी कर रहे आठ लोगों को रौंद दिया,कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि कार चालक समेत 7 अन्य लोग घायल घायल हुए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं,सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में हुआ,मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार की स्पीड बहुत अधिक थी,औऱ कार ड्राइवर नशे में था,सीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि तेज रफ्तार जगुआर कार ने सड़क के किनारे खड़े ठेले,स्कूटी, कार और बाइक को टक्कर मारी जिसकी चपेट में आने से कार ड्राइव समेत सात लोग घायल हो गये, जबकि इलेक्ट्रीशियन प्रदीप पटेल कि जोरदार टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई, जगुआर कार का नंबर UP 70 DQ 0070 है, जिसे कामधेनु दुकान के मालिक का भतीजा चला रहा था।
![]()
