
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार एंबुलेंस और पिकअप की जोरदार टक्कर में एंबुलेंस सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, सभी लोग लखनऊ से बिहार शव लेकर जा रहे थे।
बताया जाता है कि एम्बुलेंस लखनऊ से डेड बॉडी लेकर गाजीपुर की तरफ जा रही थी, बाज़ारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थित माइल स्टोन संख्या 59.700 पर ये हादसा हुआ है, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, एंबुलेंस ड्राइवर और उसके बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति बुरी तरह फंसे गए दरवाजा काटकर किसी तरह से उन्हे जब बाहर निकाला गया तबतक उनकी जान जा चुकी थी।