
यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बांटा, इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे, वहीं, इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों से कहा कि प्रशिक्षण में जितना पसीना बहाएंगे, जीवन में उतरा कम खून बहाना पड़ेगा, सीएम ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में योग्यता के आधार पर युवाओं को पूरी पारदर्शिता से सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, पुलिस भर्ती में किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया।

लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में रविवार को आयोजित नवनियुक्त पुलिस कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व ही उत्तर प्रदेश की सफलता का मूल कारण है, हमारी सरकार की सभी वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश जारी है, प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के कामकाज हो रहा है, पिछले आठ वर्षों में प्रदेश के युवाओं को साढ़े आठ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं हैं, अकेले पुलिस में करीब सवा दो लाख भर्तियां की गई हैं, पुलिस भर्ती और शासन व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।