भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद भी प्रदेश में घूसखोर बेइमानों के हौसले बुलंद है,ताजा मामला ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दादरी तहसील का है जहां एक लेखपाल को नगद 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है,लेखपाल को एक व्यक्ति के पक्ष में रिपोर्ट लगाने की एवज में नगद रिश्वत लेते हुए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार सूरजपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया।
आरोप है कि दादरी तहसील में तैनात लेखपाल दर्शन ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एक नागरिक के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए पचास हजार रुपए नगद ले रहा था तभी एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर नगद ₹50000 लेते हुए लेखपाल दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है,उसके साथ एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है,लेखपाल इस सहयोगी के माध्यम से रिश्वत लेता था करता था,लेखपाल की गाड़ी से एंटी करप्शन की टीम ने 4.50 लाख रुपए बरामद किए हैं।
![]()
