उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुए भीषण धमाके से एक मकान गिर गया,इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,मरनेवालों में तीन बच्चे और दो युवक शामिल हैं,पुलिस और प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है,शुरूआती जांच में पुलिस पटाखा और गैस सिलेंडर से हुआ धमाका मान रही है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेते हुए स्थिति पर लगातार सतर्क निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।

नगर पंचायत भदरसा-भरतकुं ड के महाराणा प्रताप वार्ड के पगलाभारी गांव में गुरूवार रात करीब 7.30 बजे एक जोरदार धमाके से मकान ध्वस्त हो गया,धमाका इतना तेज था आस-पाक के मकानों के खिड़की दरवाजे हिल गए,और विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर तक सुनी गई,तेज धमाके से पारसनाथ कि छत उड़ गई,जबकि पिलर खड़े रह गए,यह मकान पप्पू गुप्ता नामक शख्स का था,जो पहले गांव में रहता था लेकिन पिछले एक-दो साल से बाहर की तरफ खेत के बीच में मकान बनाकर रहता था,विस्फोट से मकान का मलबा बिखरा पड़ै है अभी मलबे को हटाकर सर्च किया जा रहा है,एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने, घायलों के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने और बचाव एवं राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
![]()
