बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ रही हैं,भारी हार का सामना कर रहे तेजस्वी यादव के खिलाफ इस बार घर में बहन रोहणी ने ही मोर्चा खोल दिया है,एक दिन पहले शनिवार को रोहिणी ने अपने भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे,उन्होंने दावा किया कि उन्हें तेजस्वी और उनके करीबी संजय यादव व रमीज ने परिवार से निकाल दिया, रोहिणी आचार्य ने कहा था कि बिहार चुनाव में राजद की करारी हार पर सवाल उठाने के बाद उन्हें अपमानित किया गया।
उन्होंन आरोप लगाया कि न केवल उन्हे घर से निकाल गया, गालियां दी गईं और मारा तक गया,उन्होंने यह भी कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं है और जो भी जिम्मेदारी है,वह तेजस्वी और उनके साथियों की है,रोहिणी के मुताबिक,पार्टी की हार के लिए जवाबदेही मांगना उनके खिलाफ हो गया।
रोहणी ने एक भावुक पोस्ट डालते हुए अपना गुस्सा निकाला उन्होंने कहा “सभी बहन-बेटियां अपना घर- परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें,मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार,अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा, पिता लालू यादव को किडनी देते वक्त न अपने पति,न अपने ससुराल से अनुमति ली, अपने भगवान,अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया,आप सब मेरे जैसी गलती,कभी,ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी न हो।”
![]()
