दिल्ली में कार ब्लास्ट से देशभऱ में हाई अलर्ट है, इसी बीच इंडिगो एयरलाइन के शिकायत पोर्टल पर एक संदिग्ध ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई,जिसमें कई बड़े एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही गई है,धमकी भरे मेल के बाद मुंबई, दिल्ली, कोलकाता समेत देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है,CISF और NIA ने संभाली सुरक्षा की कमान।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,धमकी भरे मेल में दिल्ली एयरपोर्ट पर बम रखे जाने का दावा किया गया था,जिसकी सूचना के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर बम स्क्वॉड और सुरक्षा टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया,हालांकि,जांच के बाद ईमेल को अफवाह करार दिया गया,लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी है।

इसी बीच एक और ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, मुंबई से वाराणसी जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को बीच आसमान में बम की धमकी दी गई,जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर कराई गई,आइसोलेशन बे में ले जाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया,जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए अनुमति दी जाएगी।
फिलहाल एजेंसियां धमकी वाले ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं,दिल्ली ब्लास्ट के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
![]()
