पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती कार धमाके में 12 लोगों की मौत हुआ जबकि विस्फोट में 20 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं,पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मरने और घायल होने वालों में ज़्यादातर वकील और कोर्ट स्टाफ शामिल हैं।

इस्लामाबाद जिला अदालत के मुख्य प्रवेश द्वार के पास मंगलवार दोपहर ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के निकट कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है,और 20 से अधिक घायल हुए हैं अधिकारियों ने इसे आत्मघाती हमला बताया है,धमाका इतना तेज़ था कि इसकी आवाज़ 6 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, घटनास्थल से उठते आग के गोले और काले धुएं के साथ एक जली हुई कार के अवशेष दिखाई दिए, पाकिस्तानी अंग्रेज़ी अख़बार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती घायलों में ज़्यादातर वकील, कोर्ट स्टाफ़ और राहगीर और तीन पुलिसकर्मी हैं।
![]()
