उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए,गोरखपुर से ऐलान किया कि यूपी के हर स्कूल और शिक्षण संस्थान में इसका गायन अनिवार्य कराया जाएगा,उन्होने कहा कि भारत में अब फिर कोई जिन्ना पैदा न होने पाए,अगर कोई जिन्ना पैदा होता है तो उसे दफन करना होगा।

गोरखपुर के नगर निगम परिसर में आयोजित एकता पदयात्रा सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर वर्षभर का उत्सव मनाया जा रहा है,“राष्ट्रगीत वंदे मातरम के प्रति श्रद्धा और गौरव की भावना पैदा होनी चाहिए, उन्होंने ऐतिहासिक तथ्य याद दिलाते हुए बताया, “1896 से 1922 तक कांग्रेस के हर अधिवेशन में वंदे मातरम गाया जाता था,लेकिन 1923 में जब मौलाना मोहम्मद अली जौहर कांग्रेस अध्यक्ष बने, तो वंदे मातरम गीत शुरू होते ही वे सभा से बाहर चले गए और इसमें शामिल नहीं हुए,वंदे मातरम का यही विरोध भारत के विभाजन का एक दुर्भाग्यपूर्ण कारण बना।
![]()
