बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गुरूवार 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ,इसके साथ ही पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई, जिनमें तेजस्वी यादव,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों समेत तेज प्रताप यादव,मैथली ठाकुर और बाहुबली अनंत सिंह के किस्मत का फैसला पहले चरण में होगा, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा कि, “बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है,महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए।

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा,पहले चरण में जो वोट पड़े हैं, उससे हमारा विश्वास और भी मजबूत हुआ है,जनता ने महागठबंधन की झूठी बातों और अव्यावहारिक वादों को नकार दिया है, राजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई है मैं कह सकता हूं कि महागठबंधन की जीत पर मुहर लगाने का काम जनता ने कर दिया है।
![]()
