आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों करारी शिकस्त दी,कोलंबो में खेले गए मैच में जीत के साथ ही भारत ने महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 12-0 का रिकॉर्ड बना लिया है।

कोलंबो स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हुए मैच में भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत थोड़़ी मुश्किल रही,लेकिन हरलीन देओल ने पारी संभलते हुए ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ 247 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया,जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर ही ढेर हो गई।
![]()
