नई दिल्ली,भारत की ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे,जहां महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडनवीस तथा राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया,प्रधानमंत्री स्टार्मर की भारत में पहली आधिकारिक यात्रा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पीएम कीर स्टार्मर की मुंबई में कल विजन-2035 के विभिन्न पहलुओं में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करेंगे,दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते के अंतर्गत अवसरों को तलाशने के लिए व्यापार और औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं,ब्रिटिश पीएम की यह यात्रा नई साझेदारी निर्मित करने के प्रति भारत और ब्रिटेन के साझा दृष्टिकोण के लिए नये अवसर प्रदान करेगी।
![]()
