
नई दिल्ली बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गया, लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरने के घंटों बाद ब्रिटिश एयरवेज का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन वापस हवाई अड्डे पर लौट आया।

रविवार को लंदन के हीथ्रो हवाइ अड्डे से चेन्नई के लिए रवाना हुई ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट बीए35 ने उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी महसूस की, ब्रिटिश समयानुसार दोपहर 1:16pm पर 36 मिनट की देरी से उड़ा, लेकिन लगभग 15,000 फीट की ऊंचाई पर पायलटों ने फ्लैप सिस्टम में गड़बड़ी के संकेत पाए, फिर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को डोवर की खाड़ी पर होल्डिंग पैटर्न में घुमते हुए कई चक्कर लगाए, विमान लगभग 30 मिनट तक 12,000 फीट पर रहा और सुरक्षित लैंडिंग के लिए अतिरिक्त ईंधन हवा में ही गिराया गया, जिससे विमान का वजन कम हो सके।
आपको बता दें कि 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था इस दौरान विमान में सवार 242 लोगों में 241 लोगों की मौत हो गई थी।