
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान रविवार की सुबह हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद से चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी गई है, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ रूद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर हादसे को अत्यंत दुखद बताया और सीएम ने कहा कि एसडीआरएफ स्थानीय प्रशासन और अन्य टीमें राहत और बचाव में लगी हैं।
रुद्रप्रयाग जिले में सुबह लगभग 05:20 बजे आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ हुआ था, रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर गौरी कुंड के जंगलों में क्रैश हो गया, इस हादसे में पायलट सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई, शुरुआती जांच में हादसे की वजह खराब मौसम और विजीबेलटी कम होना माना जा रहा है, राहत और बचाव टीम मौके पहुंच गई है।