दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अमेरिका से प्रत्यर्पित 10 लाख के इनामी गैंगस्टर अनमोल विश्नोई को 11 दिन की हिरासत में भेज दिया, अब एनआईए लॉरेंस विश्नोई गैंग से पूछताछ करेगी,विशेष न्यायाधीश प्रशांत शर्मा की अदालत में एनआईए ने अनमोल की 15 दिनों की रिमांड मांगी थी,अब अनमोल की हिरासत पूरी होने के बाद उसे 29 नवंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई और उसके करीबी अनमोल विश्नोई को अमेरिका से लौटने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था,अनमोल विश्नोई पर 2 मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या,2024 में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग सहित 35 से अधिक हत्या मामले तथा 20 से अधिक अपहरण,धमकी और हिंसा के मामले दर्ज हैं,एनआईए की दलील है कि लारेंस विश्नोई गिरोह ने गोल्डी ब्रार,सचिन थापन, विक्रम ब्रार और अनमोल जैसे सहयोगियों के माध्यम से 700 से अधिक सदस्यवाले नेटवर्क का विस्तार किया।
![]()
