बिहार में नई विधानसभा की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है,अब तक के रुझानों में NDA को 205 सीटों पर भारी बढ़त मिल रही है,वहीं तमाम लोकलुभान वादों के बावजूद भी आरजेडी महागठबंधन केवल 34 सीटें पाकर चुनावी में फिसड्डी दिख रहा है, वहीं बिहार में परंपरागत राजनीति बदलने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी बिहार की जनता ने फेल साबित कर दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA दो सौ के आंकड़े को आसानी से पार करता दिख रहा है,जहां JD अकेले 84 सीटों पर आगे चल रही है, BJP के 95, चिराग पासवान की LJP(RV) के 20 और जीतन राम मांझी की HAM के 5 कुल मिलाकर NDA 200+ सीटों पर लीड कर रही है,जो 122 के बहुमत से कहीं ज्यादा है, वहीं आरजेडी-24 कांग्रेस-2 सीपीआई-1 और वीआईपी जीरो पर हैं, भारी बहुमत के बाद अब नीतीश कुमार का पांचवां कार्यकाल लगभग तय माना जा रहा है।
![]()
