उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी को 1734 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी,बलरामपुर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह उन्होंने देवी पाटन की आदि शक्ति मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की औऱ मंदिर परिसर का जायजा लिया, यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने गायों को गुड़-चूरा खिलाकर गऊ सेवा की।

बाराबंकी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह में राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की,इसी के साथ योगी ने 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया,उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया,सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति को जीवंत रखने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए जल्द ही प्रदेश के हर जिले में 100 एकड़ के क्षेत्रफल में इंडस्ट्रियल और एम्प्लॉयमेंट जोन बनाए जाएंगे,इन नए जोन से जिले के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा,जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
![]()
