उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा की, गुरूवार को नोएडा पहुंचे सीएम योगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों संग बातचीत कर एयरपोर्ट के विकास कार्यों की समीक्षा की,योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को बड़ी बारीकी से देखा और अधिकारियों के साथ बैठककर 15 दिसंबर तक सभी NOC और लाइसेंस के साथ एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए,अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि किस तरह से एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है,और यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है,सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समय सीमा के तहत निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए।

सीएम योगी के निरीक्षण के दौरान दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा एयरपोर्ट निर्माण कंपनी के सीनियर अधिकारी के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और यमुना प्राधिकरण के सीनियर अधिकारी साथ थे,अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि 15 दिसंबर तक एनओसी और एयरोड्रम लाइसेंस के साथ-साथ निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और उसके बाद कभी भी पहली उड़ान की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।
![]()
