उत्तर प्रदेश में कोडीन वाली कफ सिरप की अवैध तस्करीमामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने शुक्रवार सुबह तस्करी गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है, लखनऊ, वाराणसी सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है, वहीं इन छापों में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह के लखनऊ की कोठी पर भी छापा पड़ा है,नौकरी से बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह इस सिंडिकेट का बड़ा मोहरा है।

लखनऊ के पॉश इलाके, सुशांत गोल्फ सिटी में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की आलीशान कोठी पर ईडी ने छापा मारकर कई चीजें अपने कब्जे में ली हैं,इसमें बैंक रिकॉर्ड, डिजिटल डिवाइस और हवाला से जुड़े कागजात भी होने की बात कही जा रही है। आलोक प्रताप सिंह इस समय एसटीएफ की हिरासत में है। शुक्रवार को ईडी ने लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, जौनपुर, रांची और अहमदाबाद में छापेमारी की।
![]()
