नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन के आठवें दिन आज वंदे मातरम् चुनाव सुधार और अवैध घुसपैठ पर चर्चा होगी, संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के आसार दिख रहे हैं,जिससे आज संसद के दोनों सदनों में एक बार फिर से हंगामा हो सकता है।
राज्यसभा में 9 दिसंबर को वंदे भारत पर गृहमंत्री अमित शाह की ओर से शुरू हुई चर्चा आज भी जारी रहेगी,वहीं दूसरी ओर लोकसभा में चुनाव सुधारों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर आज जोरदार बहस हो सकती है,लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह आज शाम अहम वक्तव्य देंगे, इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में SIR पर बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर खूब हंगामा देखा गया,राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘वोट चोरी’ का आरोप दोहराते हुए चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर ‘चुनावों को प्रभावित करने’ का आरोप लगाया, यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो इस कानून में बदलाव कर दोषियों को सजा दी जाएगी,एलओपी राहुल गांधी केबयान पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है,बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का अहंकार से भरा बयान संवैधानिक संस्थाओं को धमकाने जैसा है।
![]()
