उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक युवती की भक्ति का अनोखा मामला सामने आया हैं,जहां पोस्ट ग्रेजुएट पिंकी शर्मा ने लीलाधारी कृष्ण को अपना जीवन साथी बनाया,बेटी की खुशी के लिए माता-पिता समेत पूरा गांव विवाह कार्यक्रम में शामिल हुआ।

पिंकी शर्मा ने शनिवार को श्रीकृष्ण की प्रतिमा को गोद में लेकर सात फेरे लिए और रविवार को पिंकी की विदाई हुई,इस शादी में पूरे गांव ने ही हिस्सा लिया,गांव के लोग जहां घराती बने तो वहीं पिंकी के जीजा बाराती बने, बेटी पिंकी की खुशी के लिए विवाह की सभी पारंपरिक रस्में पूरी की गई,पिंकी के पिता सुरेश चंद्र का कहना है कि वह काफी समय से बेटी की शादी के लिए लड़का खोज रहे थे,लेकिन पिंकी हमेशा कहती थी कि बांके बिहारी की जब इच्छा होगी तब तभी कुछ होगा, कुछ महीने पहले बांके बिहारी के प्रसाद में पिंकी को सोने की अंगूठी मिली,तो पिंकी ने इसे बांके बिहारी महाराज का इशारा समझा और परिवार वालों से शादी की बात की,पहले तो बेटी का यह फैसला परिवार को अजीब लगा,मगर उसकी भक्ति देखकर पूरे परिवार ने पिंकी का साथ दिया, पिता ने कहा कि बेटी की इच्छा बिहारी जी के पास रहने की है,वह पिंकी को वृंदावन में घर दिलवाएंगे,जहां बेटी रहेगी वहीं वह भी रहेंगे।
![]()
