उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अवैध जमीन कारोबारियों प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर 30 बीघा में फैली अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करवा दिया।

सोमवार को इमली वाली मढ़ैया में प्लाटिंग का मुआयना करने प्रशासनिक अमले के साथ प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र शैलेश कुमार दुबे,नायब तहसीलदार रूपक सक्सेना,जेई विनियमित क्षेत्र भानु प्रताप सिंह,लिपिक आशीष कुमार और लेखपाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे,जहां छोटी-छोटी बाउंड्री और उसके सामने मिट्टी का ढ़ेर लगाकर करीब 30 बीघा में प्लाटिंग की गई थी,मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग की जांच शुरू की तो जमीन कारोबारी कोई दस्तावेज लेआउट पास से संबंधित अधिकारियों को नहीं दिखा पाए,नियत प्राधिकारी ने बताया कि अवैध प्लाटिंग पर लगातार बुलडोजर चलता रहेगा,वहीं अधिकारियों ने लोगों को चेताया कि बगैर लेआउट पास के किसी भी कालोनी में प्लाट नहीं खरीदें।
![]()
