नीरज कुमार/मिर्जापुर में एक युवती को धर्म परिवर्तन करने से इनकार करने पर ब्लेड से हमला करने वाले मुख्य आरोपी का शव गंगा नदी में बरामद हुआ है,माना जा रहा है कि युवती पर हमले के बाद पुलिस प्रशासन के दबाव से आरोपी अब्दुल ने पानी में कूदकर जान दे दी,पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन की शव शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर नियम-कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

बीते हफ्ते थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज में युवती पर ब्लेड से हमले की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी,आरोप है कि एक मुस्लिम युवक अब्दुल द्वारा युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने में नाकाम होने पर घर में घुसकर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमलाकर युवती को घायल कर दिया था, लोगों के बढ़ते विरोध के देखते हुए मिर्जापुर पुलिस इस मामले में 5 दिसंबर से मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ की तलाश में जुटी थी,रामबाग, कुरैशनगर और आसपास के कई मोहल्लों में पुलिस द्वारा घर-घर तलाशी अभियान भी चलाया गया,पुलिस ने इस मामले में अब तक अब्दुल उर्फ सैफ के 14 रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी को हिरासत में ले रखा था,पुलिस द्वारा आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था,सूत्रों का मानना है कि लोगों के आक्रोश और पुलिस के बढ़ते दबाव की वजह से उसने खुदकुशी कर ली।
![]()
