लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के सवालों क जवाब देते हुए कहा कि, देश की सुरक्षा के लिए सरकार कड़े से कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी,उन्होंने दो टूक कहा कि अगर डिफेंस के लिए फंड चाहिए तो पान मसाले जैसी ‘सिन गुड्स’ अवगुण वाली वस्तुओं पर टैक्स बढ़ेगा, उन्होंने कहा कि आज का दौर हाईटेक युद्ध का है, अब युद्ध पारंपरिक नहीं रह गया, बल्कि स्पेस एसेट, साइबर ऑपरेशंस और सटीक मार करने वाले हथियारों से लड़ी जाती हैं, इसके लिए भारी भरकम बजट की जरूरत है, हमारी सेना कभी संसाधनों की कमी से नहीं जूझेगी, इसके लिए चाहे पान मसाले पर टैक्स लगाना पड़े या कोई और सेस,सरकार पीछे नहीं हटेगी।
लोकसभा चर्चा के दौरान कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन को भावुक और गंभीर कर दिया,उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी कीमत पर कारगिल वाली स्थिति में वापस नहीं जाना चाहता, उस समय बजट और संसाधनों की कमी के कारण हमारी सेना के पास सिर्फ 70 से 80 प्रतिशत ही अधिकृत हथियार और गोला-बारूद थे,सेना के जनरल्स ने खुद इस बात को स्वीकार किया था, उन्होंने सदन को भरोसा दिलाया कि अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी।
![]()
