उत्तर प्रदेश भाजपा के नये अध्यक्ष पंकज चौधरी होंगे, नामांकन में पंकज चौधरी के खिलाफ किसी अन्य प्रत्याशी के नामांकन न करने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नियुक्त हाेने की घाेषणा रविवार काे की जाएगी, पंकज चौधरी ने पार्षद पद से राजनीति की शुरुआत की और केंद्र सरकार में मंत्री तक बने।

पंकज चौधरी का कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारों से स्वागत किया इस दौरान सीएम योगी ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और संगठनात्मक प्रक्रिया में भाग लिया,भाजपा ने प्रदेश में सोशल इंजीनियरिंग के समीकरणों को दुरुस्त करने की कोशिश की है,भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव के पहले इसे गैर यादव ओबीसी वोटों को एकजुट करने की कवायद माना जा रहा है,पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर साफ कर दिया है कि आगामी चुनावी लड़ाई में संगठन,सामाजिक संतुलन और ओबीसी नेतृत्व उसकी सबसे बड़ी ताकत होंगे,पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान पार्टी ने सामाजिक संतुलन और एकजुटता दिखी,प्रस्तावकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, सांसद कमलेश पासवान व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण हैं।
![]()
