दिल्ली में लाल किला के पास कार में भारी विस्फोट तथा हरियाणा में विस्फोटक मिलने और आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ.निसार अहमद के लापता होने से हड़कंप मच गया है,
दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध कश्मीरी डॉक्टर निसार उल हसन की तलाश तेज कर दी है,बताया जा रहा है कि संदिग्ध डॉक्टर दिल्ली ब्लास्ट के बाद से लापता है,जिससे डॉक्टर पर जांच एजेंसियों और पुलिस का शक और गहरा गया है,जांच पता चला है कि निसार को दो साल पहले राष्ट्र विरोधी गतिविधि बर्खास्त किया गया था,बावजूद इसके अल-फलाह यूनिवर्सिटी डॉ. निसार की नियुक्ति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जांच में पता चला है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डाॅ. निसार उल हसन बारामुला में सोपोर के अच्छाबल का रहने वाला है, वह अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का करीबी रहा,डाॅ. हसन कश्मीर डाॅक्टर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष भी रहा है,वह श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल के मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था, लेकिन नवंबर 2023 में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उसे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के कारण डॉ. हसन को चार सरकारी कर्मचारियों से साथ नौकरी से बर्खास्त कर दिया था, इसके पहले डाॅ. हसन को वर्ष 2014 में भी सरकार विरोधी बयानबाजी के लिए निलंबित किया गया था, लेकिन 2018 में उसका निलंबन वापस हो गया था।
अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट का कहना है कि,डाॅ. निसार उल हसन यूनिवर्सिटी में नहीं है,और वह कहां है,इसकी जानकारी नहीं है।
![]()
