कानपुर: पनकी इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में बंद कमरे में अलाव जलाकर सो रहे थे,जिससे चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पाकर पुलिस पहुंची,फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है,ये सभी फेब्रिकेटर का काम करते थे सभी
मृतकों की पहचान देवरिया जिले के तरकुलवा के तौकलपुर निवासी अमित वर्मा (32), राहुल सिंह (23), संजू सिंह (22), दाऊद अंसारी (28) के रूप में हुई है,इसमें मृतक अमित के भाई अरुण फैक्टरी से करीब पांच सौ मीटर दूर किराए पर कमरा लेकर रहता था, वहीं, गांव का ही रहने वाला नागेंद्र अपने एक अन्य साथी के साथ घटना स्थल के बगल, में कमरा लेकर रहता था,कानपुर के पनकी में इंडस्ट्रियल एरिया में निर्माणाधीन आयल सीड्स कंपनी के बॉयलर टेस्टिंग के लिए लाए कोयले को तसले में जलाकर चार मजदूर सो गए। सुबह कमरे में चारों युवकों का मौत दम घुटने का कारण बताया जा रहा है,पड़े मिले कोयला केमिकल युक्त होने की आशंका जताई जा रही है,गार्ड की सूचना पर एक मृतक का भाई पहुंचा और गेट तोड़कर अंदर देखा, तो हड़कप मच गया,कंपनी के ज्यादातर काम करने वाले बलिया के रहने वाले हैं।
![]()
