उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी से बीते कुछ समय में सर्दी में बढ़ोतरी हुई है,जिसका असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है,बढ़ती गलन के चलते मैदानी इलाके के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो दिनों से गिरावट आ रही है,यूपी के इटावा, अयोध्या, कानपुर आदि शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा,धुंध और कोहरे की वजह से यूपी के तराई इलाके कुशीनगर, बहराइच में विजिबिलटी 50 मीटर जबकि आजमगढ़ में 300 मीटर विजिबिलटी दर्ज हुई, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई इलाकों में छिटपुट बादलों की माैजूदगी रहेगी।

माैसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से प्रदेश में पारे में क्रमश गिरावट जारी रहेगी, मंगलवार 9 दिसंबर को प्रदेश के दोनों पश्चिमी और पूर्वी संभागों में बुधवार और गुरुवार को भी मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है,आने वाले दो से तीन दिनों में इसमें और इजाफा होगा, मौसम विभाग का मानना है कि 13 दिसंबर एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे हल्के-फुल्के बादल देखने को मिल सकते हैं, जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की तक कमी आ सकती है।
![]()
