अजय सिंह/प्रयागाराज: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज के नैनी स्थित इंदलपुर पॉवर हाउस पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया, बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, उपभोक्ताओं के पास बिजली कनेक्शन नहीं हैं, उन्हें भी बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है, उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है, और वह बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, भाकियू ने बिजली विभाग को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो यह प्रदर्शन और उग्र होगा।

बिजली विभाग की मानमानी के खिलाफ भाकियू संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बीके सिंह, प्रदेश सचिव कृष्णराज सिंह,जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रूबी युवा मोर्चा जिला सचिव राहुल कुमार सिंघानिया, अनिल सिंह, मनीष सिंह, राज सिंह, अभि दुबे, राकेश कुमार पांडे,अनिल कुमार शर्मा, अमित सिंह, मनीष कुमार श्रीवास्तव, राकेश पांडे, अभय द्विवेदी, गुड़िया विश्वकर्मा, रंजो देवी, फूलकली, सुषमा, कमला देवी अमरावती, रमेश विश्वकर्मा, संदीप पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
![]()
