गोवा के संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीराम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, साथ ही पीएम मोदी ने श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में पूजा-अर्चना की, इस दौरान प्रधानमंत्री ने रामायण थीम पार्क गार्डन का उद्घाटन किया, और इसके साथ ही उन्होंने एक विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया।

द्वैत संप्रदाय का प्रमुख केंद्र और 550 वर्षों की परंपरा समेटे गोवा के इस मठ से लोगों को संबंधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता लोगों की एकता से होकर गुजरता है, आज देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है और अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन महाकाल महालोक इसके उदाहरण हैं, अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज के आरोहण के पश्चात गोवा की धरा पर ‘रामत्व’ का यह स्थापत्य प्रतीक है कि ‘नया भारत’ अपने मूल्यों, अपनी आस्था और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को नई चेतना के साथ पुनः प्रतिष्ठित कर रहा है, ऐसै ही श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्थम मठ अनेक कठिन दौर से गुजरकर भी समाज को दिशा देती रही है।
![]()
