मध्य प्रदेश में रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण के एक वर्ष बाद आज सोमवार से रीवा-नई दिल्ली हवाई सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया,सीएम ने भोपाल से वर्चुअली 72 सीटर विमान सेवा का शुभारंभ किया, इस मौके पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, सांसदों और विधायकों ने हवाई यात्रियों को शुभकामनाएं दीं, उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा से फ्लाइट सर्विस शुरू होने पर पत्र के माध्यम से विंध्यवासियों को बधाई दी।
हवाई सेेेवा शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीवा की धरती से सीधे राजधानी दिल्ली के लिए हवाई सेवा से शुरू होने से रीवा को देश के हवाई नक्शे पर पहचान मिली है, यह कदम यहां आर्थिक विकास और निवेश के अवसर को बढ़ाएगा, अब यहां के लोगों को व्यापार और पर्यटन और चिकित्सा के लिए लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी।
फिलहाल 72 सीटर हवाई सेवा को दिल्ली के लिए शुरू किया गया है, यह सेवा हफ्ते में तीन दिन होगी, आने वाले समय में इसकी सेवा अन्य शहरों के लिए शुरू की जाएगी, समारोह में उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा,मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति,सीधी विधायक रीति पाठक समेत अन्य जनप्रतिनिधि यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ने से पहले शुभकामना देने पहुंचे।।
![]()
