उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के तहत राज्य सरकार ब्याज मुक्त लोन और सब्सिडी देकर युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद कर रही है,यह योजना छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए एक बड़ा अवसर बन रही है।
उत्तर प्रदेश में जिला ग्रामोद्योग विभाग ऐसे सभी युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करा रहा है, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ऑनलाइन संचालित की जा रही है, इस योजना के तहत मेरठ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए उत्पादन तथा सेवा क्षेत्र की इकाई की स्थापना करने के लिए बैकों के माध्यम से अधिकतम 10 लाख तक का ऋण युवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा, इसमें विशेष तौर पर ब्याज पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।
कैसे और कितनी मिलेगी सब्सिडी?
इस योजना के अंतर्गत जो भी युवा ऋण हासिल करेंगे,उन्हें लोन पर लगने वाले ब्याज पर विशेष तौर पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी,जिसमें सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को 4 प्रतिशत ब्याज वहन करना होगा,शेष ब्याज की धनराशि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में सब्सिडी के रूप में दी जाएंगी तथा आरक्षित वर्ग के अर्न्तगत जैसे-अनुजाति, अनुजनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांग,विकलांग, महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिकों को पॅूजीगत मद के ऋण धनराशि पर समस्त ब्याज की धनराशि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में अनुदान के रूप में दी जायगी।
![]()
