बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार रविवार को थम गया, अब दो दिन बाद मंगलवार 11 नवंबर को मतदान होगा, तीन करोड़ 70 लाख मतदाता दूसरे चरण में मतदान करेंगे, जिनमे एक करोड़ 95 लाख पुरुष वोटर और एक करोड़ 74 लाख महिला वोटर हैं।
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, इसके लिए 45339 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं, जिनमें से 4109 बूथ संवेदनशील हैं, कटोरिया, बेलहर, चैनपुर, चेनारी, गोह, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी के (36 बूथ), बोधगया (200 बूथ), रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई विधानसभा में बनाए गए बूथों पर शाम चार बजे मतदान होगा, वहीं बोधगया में 106 बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा, इन बूथों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा।
![]()
