उत्तर प्रदेश के बागपत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,जहां शादी से पहले सड़क दुर्घटना में एक दूल्हे की मौत हो गई, बारात जाते समय तबीयत बिगड़ने पर दूल्हा दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे उल्टी करने के लिए उतरा उसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूल्हे को टक्कर मार दी,जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मामला बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव का है,जहां बिनौली थाना क्षेत्र के पिछोकरा निवासी सुबोध की बारात जा रही थी, लेकिन चढ़त शुरू होने से पहले दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई और वह उल्टी करने के लिए सड़क किनारे खड़ा था,उसी दौरान दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली की ओर से आते हुए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी,हादसे में सुबोध को चोट आई जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई,टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया,हादसे की सूचना मिलते ही वर और वघू पक्ष में मातम पसर गया।
![]()
