केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वामपंथ का ‘किला’ ढह गया है, यहां निकाय चुनाव में बीजेपी ने 50 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, एनडीए की एतिहासिक जीत पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर तिरुवनंतपुरम की जनता को धन्यवाद किया है,इसके साथ ही उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ पर भी निशाना साधा है।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है,जनता को पूरा विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है,भाजपा इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के लिए जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी।”

वहीं बीजेपी नेताओं का दावा है कि मुनंबम में करीब 500 ईसाई परिवार वक्फ बोर्ड के कथित अवैध दावों की वजह से अपने घरों से बेदखली के खतरे का सामना कर रहे थे. अनूप एंटनी के मुताबिक, मोदी सरकार और बीजेपी ने इस मुद्दे पर खुलकर इन परिवारों का साथ दिया, उसी का नतीजा है कि लोगों ने स्थानीय चुनाव में बीजेपी को अपना समर्थन दिया।
आपको बता दें कि भाजपा पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने के लक्ष्य पर काम कर रही थी,तिरुवनंतपुरम के 101 वॉर्ड में से बीजेपी ने 50 पर जीत दर्ज की है. एलडीएफ को 29 सीटों पर विजय मिली है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ महज 19 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई।
![]()
