महाराष्ट्र के सतारा में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां छात्रों से भरी एक बस पुणे-बेंगलुरु हाईवे के पास ब्रिज से नीचे गिरने से 32 छात्र घायल हुए हैं जबकि चार छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है, सतारा में कराड के पास नासिक से स्कूल टूर पर गई बच्चों की बस 20 फीट गड्ढे में गिर गई,घायलों को कराड़ के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि नासिक जिले के पिंपलगांव स्थित लेट बी.पी. जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस के छात्रों को लेकर पिकनिक ट्रिप पर गए थे,लौटते समय पुणे बेंगलुरु हाईवे पर सातारा के कराड़ के पास वाठार गांव की सीमा पर हाइवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर बने गड्ढे में बस गिर गई,हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और कराड रूरल और हाईवे एड सेंटर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे,और बच्चों को वाथर गांववालों तथा पुलिस की मदद से निकाला गया,इस हादसे में कुल 42 स्टूडेंट घायल हुए हैं, उनमें से 10 को वेणुताई चव्हाण उपजिला हॉस्पिटल और 32 को कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
![]()
