दुबई में एयर शो के दौरान इंडियन एयर फोर्स का एक फाइटर जेट प्लेन तेजस क्रैश हो गया है,हादसे में तेजस प्लेन उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई है,वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि इस हादसे के पीछे का कारण क्या है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है,हम क्रैश के कारणों का पता लगा रहे हैं।
वायु सेना ने बयान जारी कर बताया कि स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2:10 बजे तेजस एम के-1 प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भर रहा था,तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया,विमान के जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में काले धुएं का गुबार हवा में फैल गया,वायुसेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि हादसे का क्या कारण है अभी इसका पता नहीं चल पाया है,लेकिन एक्सपर्ट इसे एक तकनीकी दुर्घटना मान रहे हैं,एक्सपर्ट ने कहा कि दुनियाभर में जब एयर शो होते हैं तो लड़ाकू विमान काफी नीचे उड़ान भरते हैं और ऐसी स्थिति में ऐसी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
दुबई में क्रैश हुए फाइटर प्लेन तेजस की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं,आपको बता दें कि अत्याधिनुक विमान तेजस है, अब तक केवल दो तेजस ही दुर्घटना के शिकार हुए हैं, इससे पहले तेजस विमान 12 मार्च 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में हादसे का शिकार हुआ था।
![]()
