पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखने का ऐलान किया है,जिसके विरोध में देशभर के हिन्दू संगठनों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा की है, इसके मद्देनजर राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मंगलवार को राज्य सरकार से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

विधायक हुमायूं कबीर ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद ज़िले में अयोध्या की ‘बाबरी मस्जिद’ की तर्ज पर एक मस्जिद की आधारशिला रखेंगे,भाजपा ने आरोप लगाया कि लोगों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जा रही है,वहीं राज्यभवन के एक अधिकारी ने कहा, ‘राज्यपाल इस घटनाक्रम से बेहद चिंतित हैं,जिसमें एक विधायक ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद नाम से एक मस्जिद की नींव रखने की तारीख तय कर दी है,उन्होंने राज्य सरकार को इस संदर्भ में सभी एहतियाती कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
![]()
