कांग्रेस नेता और क्रिकेटर से कांग्रेस के कर्मठ सिपाही बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर पर गाज गिर गई है,सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए,नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है,पार्टी लाइन से बाहर बयान देने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के बाद कार्रवाई हुई है,पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बताया कि नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से सस्पेंड किया गया है।
दरअसल नवजोत कौर ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में सीएम 500 करोड़ रुपये देकर बनाया जाता है,इस बयान के बाद से घमासान मचा हुआ है, वहीं नवजोत सिद्धू के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि न किसी ने 500 करोड़ रुपये दिए और न ही ऐसी कोई बात है।
पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी के 500 करोड़ रुपये वाले बयान से बवाल खड़ा हो गया है, पंजाब आम आदमी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बलतेज पन्नू ने रविवार को नवजोत कौर सिद्धू के सनसनीखेज खुलासे के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला किया,उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस नेतृत्व 500 करोड़ रुपए में सीएम का चेहरा बेचता है?
![]()
