दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके मामले में NIA ने डॉ उमर नबी के एक और साथी को गिरफ्तार किया है,जांच एजेंसी के मुताबिक, यह आरोपी धमाके से पहले मुख्य आतंकी उमर उन नबी का साथ दिया था और उसे छिपने की जगह और जरूरी मदद उपलब्ध करा रहा था, इसकी पहचान शोएब के रूप में हुई है,इसके साथ ही दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शोएब हरियाणा के फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है,NIA ने बताया कि शोएब ने न केवल आतंकी को पनाह दी, बल्कि उसे हर तरह की लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दी थी,इसमें रहने की जगह,सामान और दूसरी मदद शामिल थी।

इस केस में शोएब सातवां आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है,इससे पहले NIA ने उमर के छह अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था. NIA ने पहले भी इस मामले में कार ब्लास्ट में डॉ उमर के छह नजदीकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था,यह कार्रवाई केस नंबर RC-21/2025/NIA/DLI के तहत की गई है,उसकी लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. NIA को शक है कि सोयब का ताल्लुक किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से भी हो सकता है,एजेंसी आत्मघाती हमले की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए कई सुरागों पर काम कर रही है,फिलहाल सोयब को दिल्ली लाया जा रहा है और उसे विशेष NIA अदालत में पेश किया जाएगा।
![]()
