भारत के दौरे पर कोलकाता पहुंचे फुटबॉलर लियोनेल मेसी के GOAT टूर के दौरान विवेकानंद युवभारती सॉल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे,जहां हंगामा भारी बदइंतजामी और अराजकता के कारण कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया,फैंस की नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री मामता बनर्जी ने लोगों से माफी मांगी तथा इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बना दी, वहीं भाजपा ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कार्यक्रम को फैंस के साथ लूट बताया।

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को नहीं देख पाने से फैंस भड़क गए,महंगे टिकट लेकर पहुंचे फैंस को जब मेसी को देखने का मौका नहीं मिला तो नाराज फैंस ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, स्थिति बिगड़ने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लियोनेल मेसी को सॉल्ट लेक स्टेडियम से बाहर ले जाया गया,नाराज लोगों का आरोप है कि जब मेसी को चारों तरफ से सिर्फ नेता और अभिनेता घेरे थे तो हमें क्यों बुलाया गया महंगा टिकट और भारी परेशनियों के बीच स्टेडियम पहुंचे जहां मेसी की एक झलक नहीं पा सके,नाराज फैंस ने बोतलें फेंकी और स्टेडियम के अंदर विरोध शुरू कर दिया, स्थिति बिगड़ती देख सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा,इसी अफरा-तफरी के बीच मेसी को अन्य वीवीआईपी मेहमानों के साथ कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाल लिया गया।

फुटबॉल प्रेमियों की नाराजगी को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा- ‘कुप्रबंधन की घटना से मैं अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनेल मेस्सी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से तहे दिल से माफी मांगती हूं.-मैं न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आशीष कुमार राय की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर रही हूं, जिसमें गृह एवं पर्वतीय मामलों के विभाग के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य होंगे. यह समिति घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी. एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से हार्दिक माफी मांगती हूं’
भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतराराष्ट्रीय मंच पर घोर शर्मनाक स्थिति मेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ी के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने वाली थी फिर भी कोई योजना नहीं नाम मात्र की सुरक्षा थी, मामता बनर्जी एक कार्यक्रम कीा आयोजन और प्रबंधन तक नहीं कर सकती
![]()
