गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया है,आज दोपहर तक लूथरा ब्रदर्स को स्वदेश लाया जाएगा,इधर गोवा सरकार वाघाटोर औऱ रोमियो क्लब पर में बुलडोजर एक्शन किया जाएगा,गोवा पुलिस इस मामले में अब तक मैनेजर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
क्लब में आग के तीन घंटे बाद ये दोनों लूथरा ब्रदर्स इंडिगो की फ्लाइट से भारत छोड़कर भागे थे,गोवा पुलिस ने इन पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है,पुलिस जांच में सामने आया है कि क्लब में हर तरफ ज्वलनशील सामग्री भरी थी, फायर एक्जिट नदारद थे और आग बुझाने का एक भी इंतजाम नहीं था।
नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार रात डांस फ्लोर पर वीकेंड की भीड़ थी,तभी अचानक आग भड़की और हादसे में 25 लोगों की जान चली गई।
![]()
