नई दिल्ली: भारत दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज सबसे पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगे,जहां उनका औपचारिक स्वागत होगा और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा,इसके बाद प्रेसिडेंट पुतिन राजघाट जाएंगे और दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में रूस-भारत की द्विपक्षीय बैठक का नेतृत्व करेंगे,व्लादिमीर पुतिन आज भारत के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे और दोनों ही देशों में निवेश और व्यापार बढ़ाने से जुड़ी संभावनाएं तलाशेंगे।
रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे से दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को एक नई गति मिलने की संभावना है, जिसमें व्यापार और सामरिक-कूटनीतिक समझौतों के साथ-साथ दोनों देशों के बीच रक्षा समझौतों पर भी चर्चा होगी,पुतिन के दौरे पर भारत और रूस के बीच एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद को लेकर चर्चा हो सकती है,भारत रूस के पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट एसयू-57 की खरीद को लेकर भी चर्चा हो सकती है,
बीते कुछ वर्षों में भारत ने अपनी रक्षा जरूरतों के लिए फ्रांस, इस्राइल और अमेरिका का रुख जरूर किया है,लेकिन अब भी भारत की ज्यादातर रक्षा आपूर्ति रूस से ही होती है।
![]()
