मुंबई: रतन टाटा की सौतेली मां और नोएल टाटा की मां सिमोन टाटा का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है,शुक्रवार मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली,सिमोन टाटा के निधन से टाटा परिवार ही नहीं,बल्कि देश के कॉरपोरेट जगत में शोक की लहर फैल गई है,सिमोन टाटा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं और हाल ही में दुबई के किंग्स हॉस्पिटल में उनका इलाज भी चला था,

सिमोन टाटा का जन्म स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुआ था,इनका पूरा नाम सिमोन नेवल दुनोयर था,1953 में वे भारत घूमने आईं और जेआरडी टाटा के सौतेले भाई नवल एच टाटा से 1955 में शादी की, नवल टाटा की पहली पत्नी सूनी कॉमिस्सैरिएट से दो बेटे- रतन टाटा और जीमी टाटा थे,लेकिन, दूसरी पत्नी सिमोन ने पूरे परिवार को एकजुट रखा,नोएल टाटा आज टाटा ट्रस्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में बड़े रोल संभाल रहे हैं।
सिमोन टाटा ने भारत आकर न सिर्फ टाटा परिवार की बहू के रूप में अपनी पहचान बनाई, बल्कि भारतीय कॉस्मेटिक इंडस्ट्री को भी एक नया मुकाम दिया,सिमोन टाटा ने Lakme जैसे बड़े ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई,1961 में सिमोन टाटा को Lakme का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया,उनके नेतृत्व में कंपनी ने तेजी से तरक्की की,साल 1982 में वह Lakme की चेयरपर्सन बनीं, उनके कार्यकाल में Lakme ने भारतीय महिलाओं के सौंदर्य से जुड़ी सोच को पूरी तरह बदल दिया और यह ब्रांड घर-घर तक पहुंच गया।
![]()
