नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन देशों की यात्रा रवाना हो गए,पीएम अपने दौरे की शुरुआत जॉर्डन से करेंगे,इसके बाद अफ्रीकी देश इथियोपिया और फिर ओमान जाएंगे,पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करना तथा व्यापार, रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जॉर्डन पहुंचकर वहां के शाह अब्दुल्ला-II से मुलाकात करेंगे,भारत और जॉर्डन अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं,दोनों नेता भारत-जॉर्डन संबंधों की समीक्षा कर क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार साझा करेंगे,बातचीत में आतंकवाद-रोधी सहयोग, ऊर्जा साझेदारी और पश्चिम एशिया में बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य के बीच उभरते आर्थिक मौकों पर भी चर्चा होने की संभावना है,हाल में जॉर्डन ने भारत के साथ संपर्क भी बढ़ाया है,रॉयल जॉर्डेनियन एयरलाइंस ने अमान और मुंबई के बीच सीधी उड़ानें शुरू की हैं और नई दिल्ली के लिए सेवाओं के विस्तार की योजना है,जॉर्डन भारतीय पर्यटकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भी प्रदान करता है,दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार का मूल्य 2.8 अरब डॉलर है।
पीएम 16 दिसंबर को वे इथियोपिया पहुंचेंगे,पीएम मोदी का यह पहला इथियोपिया दौरा होगा,प्रधानमंत्री इथियोपिया के पीएम अबिय अहमद अली के साथ व्यापार बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे,कृषि, निवेश और विकास साझेदारी के क्षेत्रों में दोनों नेताओं की बातचीत होगी,इसे एशिया के बाहर भारत का वर्चस्व बढ़ाने के अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है,भारत ने इथियोपिया में कृषि, इंजीनियरिंग,प्लास्टिक, उत्पादन, कपास और कपड़ा उद्योग में निवेश किया हैा,भारत की 650 कंपनियों का इथियोपिया में पांच अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश है।
इथियोपिया के बाद पीएम मोदी 17 दिसंबर को ओमान जाएंगे, जहां पीएम मोदी की मुलाकात सुल्तान हैथम बिन तारिक से होगी,भारत और ओमान के द्वीपक्षीय रिश्ते को 70 साल पूरे हो गए हैं,जिसके उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने ओमान जाने का फैसला किया है, 2023 के बाद ओमान में यह पीएम मोदी की दूसरी यात्रा होगी, ओमान में भारत के लिए संभावनाएं तलाशने के बाद 18 दिसंबर को पीएम भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।
![]()
