नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों को लेकर अभी भी संकट जारी है,जिससे देशभर में आज भी हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इंडिगो के फेलियर से हवाई यात्रियों को रही परेशानियों पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इंडिगो के अकाउंटेबल मैनेजर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को ऑपरेशनल रुकावटों और नियमों का पालन न करने पर 6 दिसंबर को जारी शो कॉज नोटिस पर अपना जवाब देने के लिए 24 घंटे का एक्सटेंशन दिया है,अब आज शाम तक इंडिगो एयर लाइंस को अपना पक्ष रखना होगा,रेगुलेटर ने चेतावनी दी कि अगर बढ़ाई गई टाइमलाइन के अंदर पूरा और डिटेल जवाब नहीं दिया गया तो रेगुलेटर मौजूद रिकॉर्ड के आधार पर एकतरफा कार्रवाई करेगा।

दिल्ली से सोमवार (8 दिसंबर) को भी 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं,बेंगलुरू से इंडिगो की 127 फ्लाइट कैंसिल, अहमदाबाद से 18 फ्लाइट कैंसिल है,पिछले छह दिनों से लगातार इंडिगो की उड़ान सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यवधान जारी है,जिसके कारण हजारों यात्री एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे हैं, डीजीसीए स्थिति पर नजर रख रहा है और पैसेंजर सुरक्षा, रेगुलेटरी नियमों का पालन और ऑपरेशन को फिर सामान्य करने पर ध्यान दे रहा है।
![]()
