इंडिगो एयरलाइंस के उड़ानों में असफलता से यात्रियों को हो रही परेशानियों पर केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा और सख्त फैसला लिया है,नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को अबतक की सबसे बड़ी सजा देते हुए अपनी उड़ानों में कम से कम 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है।

इंडिगो एयरलाइन में पिछले एक हफ्ते से लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन,भारी देरी, यात्रियों का एयरपोर्ट पर फंसा रहना और सामान के गायब होने जैसी शिकायतों के बाद सरकार ने इंडिगो के पर कतरने शुरू कर दिए हैं,हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा और सख्त फैसला लेते हुए इंडिगो को अपनी उड़ानों में कम से कम 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है, इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संदेश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ हुई अहम बैठक के बाद सरकार ने इंडिगो के पर कतर हुए उड़ान में 10 फीसदी की कटौती की, बैठक में इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने हाथ जोड़कर सफाई दिया, वहीं दूसरी ओर, इंडिगो ने दावा किया है कि उसका संचालन अब पूरी तरह से सामान्य हो चुका है, उड़ानें नियमित हो गई हैं और एयरपोर्ट पर फंसे सभी यात्रियों के लगेज भी उन्हें सौंप दिए गए हैं।
![]()
