नई दिल्ली: इंडिगो संकट के बीच आपदा में अवसर तलाशते हुए देश की दूसरे एयरलाइंस ने फेयर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी कर दी,जिसमें पहले से अपनी मंजिलों पर जाने के लिए परेशान हवाई यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई,एक तरफ इंडिगो के किराया नहीं रिफंड करने से यात्री परेशान हैं तो वहीं एयर फेयर में भारी बढ़ोतरी पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त हो गया है,एयरलाइंसों के बढ़े हुए किराय पर सरकार ने नोटिस लिया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को नई तय की गई किराया सीमा का पालन करना अनिवार्य कर दिया है और ये नियम स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेंगे,संकट के दौरान मंत्रालय ने फैसला किया है कि एयर फेयर पर वह रियल-टाइम मॉनिटरिंग करेगा और नियम तोड़ने वाली एयरलाइंस पर तुरंत कार्रवाई होगी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के इस कदम के बाद उम्मीद है कि आसमान छू रही एयर टिकट की कीमतें नीचे आएंगी।
वहीं स्थिति को सामान्य करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की है,जबकि कई रूट्स पर ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाने का ऐलान किया है,पश्चिम रेलवे ने साबरमती और दिल्ली जंक्शन के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है,पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09497/09498 साबरमती-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल कुल चार फेरों के लिए चलाई जाएगी।
![]()
